छत्तीसगढ़

महंगा हुआ जंगल सफारी देखना

रायपुर | संवाददाता: नंदन वन था तो 10 रुपये में जानवर देख लेते थे. अब यह मुश्किल हो गई है. अब से इसमें घूमने के लिये एक व्यक्ति को कम से कम 200 रुपये तथा बच्चे को 50 रुपये का शुल्क अदा करना पड़ेगा. एक मोटर साइकल का पार्किंग शुल्क 20 रुपये तथा फोटोग्राफी के लिये भी अलग से शुल्क देना पड़ेगा. जाहिर है कि #महंगाहुआमोदीकाशेर या #MahangaHuaModiKaSher कहना उचित होगा. उल्लेखनीय है कि जिस शेर की प्रधानमंत्री मोदी ने तस्वीर ली थी उसे देखने के लिये 200 रुपये प्रति व्यक्ति चुकता करने पड़ेंगे तथा उसकी तस्वीर के लिये 100 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित नंदन वन जंगल सफारी को 6 नवंबर से पर्यटकों के लिये खोला जा रहा है. सफारी भ्रमण सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक होगा. यह सफारी प्रत्येक सोमवार के दिन बंद रहेगा.

जंगल सफारी हेतु भ्रमण शुल्क-
भारतीय व्यस्क- 200/- नॉन एसी वाहन शुल्क, एसी- 300/-
भारतीय बच्चे (6 से 12 वर्ष) 50/- एवं 100/-
भारतीय बच्चे (6 वर्ष से कम)- निशुल्क
विदेशी व्यस्क- 500/- नॉन एसी वाहन, एसी-1000/-
विदेशी अव्यस्क- 400/- एवं 800/-

फोटोग्राफी शुल्क
स्टिल/डिजीटल कैमरा- 100/-
हैण्डीकैम/वीडियो कैमरा- 500/-
व्यावसायिक वीडियो कैमरा- अनुमति उपरांत सशुल्क.

पार्किंग शुल्क
बड़े वाहन- 100/-
कार/जीप- 50/-
ऑटो रिक्शा- 30/-
मोटर साइकल- 20/-
सायकल- 10/-

इस तरह से नंदन वन जंगल सफारी कान्हा की सफारी से महंगी पड़ेगी.

संबंधित खबरें-

रायपुर जंगल सफारी हिट हो गया

शेर ने ली शेर की तस्वीर

छत्तीसगढ़: जंगल सफारी का लोकार्पण

error: Content is protected !!