सरगुजा

छत्तीसगढ़: बिना बताये किडनी निकाली

अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बिना बताये मरीज के किडनी निकाल देने का मामला सामने आया है. मरीज के परिजन इसका विरोध कर रहें हैं. उनका कहना है कि उन्हें बताये बिना ही किडनी निकाल दी गई है.

सरगुजा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि सर्जनों की टीम बनाकर इसकी जांच की जायेगी इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

अंबिकापुर के होलीक्रास अस्पताल में सूरजपुर निवासी 70 वर्षीय जतिन वैद्ध को पथरी के ऑपरेशन के लिये भर्ती कराया गया था. उसके बायें किडनी में पथरी थी जिसका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन वहां के चिकित्सक डॉ. सिस्टर बियाट्रिस ने किया है.

डॉक्टर का कहना है कि पेट खोलने के बाद मालूम चला कि बायें किडनी में पस भरा हुआ है इसलिये उसे निकाल दिया गया है.

ऑपरेशन के बाद डॉक्टर की सूचना पर ही परिजनों को मालूम चला कि बायीं किडनी निकाली गई है. उसके बाद परिजन हंगामा करने लगे कि उन्हें किडनी निकालने के पहले सूचना नहीं दी गई थी.

मरीज के परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के पहले हुये सोनोग्राफी में किडनी में पस की बात नहीं बताई गई थी.

error: Content is protected !!