छत्तीसगढ़

कोरबा में गाज गिरने से 4 मरे

कोरबा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के कोरबा में गाज गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. रविवार को कोरबा के करतला थानाक्षेत्र के ग्राम सकदुकला में खेत में काम कर रहे 5 ग्रामीणो पर गिरी गाज जिसमें से 4 की मौत हो गई है तथा 1 गंभीर है.

मृतकों के नाम केसल सिंह राठिया (50), अमर सिंह (45), शिवप्रसाद (51), अशोक सिंह (30) हैं.

वहीं, बिहारी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल का ईलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकदुकला निवासी पांच ग्रामीण केसल सिंह राठिया 50 वर्ष, अमर सिंह 45 वर्ष, शिव प्रसाद 51 वर्ष, अशोक सिंह 30 वर्ष व बिहारी सिंह गांव के खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान दोपहर 1 बजे अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ. बिजली चमकने के साथ-साथ तेज हवाएं चलने लगी. बारिश भी शुरू हो गई.

इसी बीच खेत में काम कर रहे ग्रामीणों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी. इस घटना में केसल सिंह राठिया, अमर सिंह, शिव प्रसाद व अशोक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गाज की चपेट में आकर बिहारी सिंह गंभीर रूप से आहत हो गया है. जैसे दूर खेतों में काम कर रहे अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई. इसकी सूचना करतला पुलिस को दी गई.

देखते ही देखते सकदुकला के खेत में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. घटना की सूचना मिलते ही रामपुर विधायक तहसीलदार व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा करतला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. मामले में करतला पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई उपरांत विवेचना शुरू कर दिया गया है. वहीं मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि वितरण की बात हो रही है. जल्द ही आर्थिक सहायता की घोषणा हो सकती है. घटना के बाद ग्राम सकदुकला में सनसनी व्याप्त हो गई है.

error: Content is protected !!