चुनाव विशेषछत्तीसगढ़रायपुर

छाया वर्मा प्रकरण से नाराज़ कुर्मी समाज

रायपुर | एजेंसी: रायपुर लोकसभा सीट से छाया वर्मा के स्थान पर सत्यनारायण शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने से मनवा कुर्मी समाज नाराज हो गया है. समाज के पदाधिकारियों ने बैठक कर कांग्रेस को सबक सिखाने का निर्णय लिया है. उन्होंने छाया वर्मा का टिकट काटे जाने को समाज का अपमान बताया है.

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज की बैठक में रायपुर से छाया वर्माको टिकट न दिए जाने को लेकर रोष जताया गया. समाज के पदाधिकारियों ने बैठक में छाया वर्मा को दो बार प्रत्याशी बनाने और फिर टिकट काटने की घटना को कुर्मी समाज का अपमान बताया.

समाज के केंदीय अध्यक्ष श्यामाचरण बघेल ने बैठक में कहा कि राष्ट्रीय पार्टी कुर्मी समाज की हमेशा उपेक्षा करती आ रही है. पिछले लोकसभा चुनावके दौरान प्रदेश में कुर्मी समाज के मतदाताओं की संख्या 16 लाख थी और इस बार करीब एक लाख नए मतदाता और जुड़ गए हैं, फिर भी उपेक्षा की जा रही है.

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि संगठन के पदाधिकारी अब रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, महासमुंद आदि स्थानों का दौरा कर वहां कुर्मी समाज की बैठक बुलाएंगे और चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएंगे.

error: Content is protected !!