छत्तीसगढ़

अबकी बार लंबी-लंबी कतार

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बैंक, डाकघर व एटीएम के सामने लंबी कतारे लगी हैं. शुक्रवार को बैंकों और डाकघरों में 500 व 1000 के पुराने नोट बदलवाने के उमड़ पड़े हैं. एटीएम के सामने भी पैसे निकालने के लिये भीड़ लगी हुई हैं. कई एटीएम बंद हो गये हैं. इस बीच बीबीसी हिन्दी में ‘अबकी बार लंबी-लंबी कतार’ नाम से एक कार्टून छपा है. जिसमें एटीएम मशीनों के सामने लगी लंबी कतारों पर तंज कसा गया है.

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में कुछ एटीएम से पैसा नहीं निकलने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिससे लोग बैंकों में पैसा निकालने पहुंचने लगे हैं. इससे बैंकों में भीड़ और बढ़ गई है.

राजधानी रायपुर का हाल भी इसी तरह का है. पूरे राज्य में लोग बैंकों में पुराने नोटों को जमा देने तथा एटीएम से पैसा निकालने के काम को प्राथमिकता दे रहें हैं.

error: Content is protected !!