छत्तीसगढ़

मेडिकल सीटों पर आयेगा एमसीआई का फैसला

नई दिल्ली | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की 200 मेडिकल सीटों पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का फैसला शनिवार को आ सकता है. इसके लिये छत्तीसगढ़ के निदेशक चिकित्सा शिक्षा नई दिल्ली में हैं. गौरतलब है कि एमसीआई ने छत्तीसगढ़ के सरकारी मेडिकल कालेजों के 200 सीटों पर प्रवेश को रोके रखा है.

छत्तीसगढ़ में इस बार सरकारी मेडिकल कॉलेजों के 600 में से केवल 400 सीटों पर काउंसिलिंग की जा रही है.

इसका कारण यह है कि एमसीआई ने 200 सीटों पर रोड़ा अटका दिया है वहीं छत्तीसगढ़ के एक निजी मेडिकल कॉलेज को उसके सभी 150 सीटों पर काउंसिलिंग करने की अनुमति दी गई है.

इससे प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज शुरू करने के राज्य सरकार की घोषणा को बड़ा झटका लगा है.

राज्य में मेडिकल की 400 सीटें हैं, इन्हें बढ़ाकर 600 करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था. रायपुर मेडिकल कॉलेज की 150 सीटों को बरकरार रखने के साथ ही तीन नए कॉलेजों में 50-50 सीटों का प्रस्ताव था, जिन्हें अब तक सहमति नहीं मिल पाई है.

error: Content is protected !!