छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: पलायन के आंकड़े

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ से पलायन संबंधी तथा उसी वर्ष मुक्त कराये गये मजदूरों की संख्या में कई विरोधाभास है. विशेषकर बस्तर संभाग से पलायन करके गये मजदूरों की संख्या तथा उसे छुड़ाये जाने के दावों के बीच अंतर है.

सरकारी दावों के अनुसार साल 2014-15 में बस्तर के कांकेर से जाने वाले 5 बंधक मजदूरों को छुड़ाया गया है. जबकि सरकारी दावों के अनुसार ही कांकेर जिले से तीन सालों में पलायन का कोई रिकॉर्ड ही नहीं है.

सरकारी दावों के अनुसार साल 2014-15 में बस्तर के बीजापुर से 0 मजदूरों का, साल 2015-16 में 22 मजदूरों का तथा 2016-17 में मई माह तक 3 मजदूरों का पलायन हुआ है. जबकि छुड़ाये गये मजदूरों की संख्या साल 2015-16 में 25 है. यदि 22 मजदूर गये थे तो फिर 25 मजदूरों को कैसे बंधक बनाया गया था.

सरकार के आकड़ों के ही अनुसार साल 2014-15 में बस्तर जिला से 0 पलायन, 2015-16 में 24 पलायन तथा 2016-17 में मई माह तक 69 पलायन हुये हैं. जबकि सरकारी दावों के अनुसार बस्तर में साल 2014-15 में 16 बंधक मजदूरों को छुड़ाया गया है.

error: Content is protected !!