बस्तर

छत्तीसगढ़: सहायक आरक्षक का अपहरण

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों ने पुलिस के सहायक आरक्षक का अपहरण कर लिया है. अपहरण की घटना सोमवार शाम की है. 24 घंटे बाद भी अपहृत सहायक आरक्षक का पता नहीं चल पाया है.

मिली जानकारी के अनुसार सहायक आरक्षक कलमू हिरमा सोमवार की शाम अपनी बिटिया इलाज करवाने के बाद पुसवाड़ा कैंप लौट रहा था. कलमू हिरमा मोटरसाइकल से वापस जा रहा था. कांकेरलंका और पुसवाड़ा पुल के पास नक्सली सीआरपीएफ के लिये भेजी गई रसद को उतरवा रहे थे.

इसी दौरान वहां से गुजर रहे कलमू को नक्सलियों ने रोक लिया. नक्सली कलमू तथा उसके मोटरसाइकल को जंगल की ओर लेकर गये हैं. घटना की जानकारी पुलिस को मंगलवार सुबह मिली.

सुकमा के सहायक पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने भी अपहरण की पुष्टि की है.

अपहृत सहायक आरक्षक कलमू हिरमा की पत्नी पूर्व में एसपीओ के पद पर पदस्थ रहीं हैं.

error: Content is protected !!