छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़: 2000 के नोट जाम हुये

बिलासपुर | संवाददाता: बिलासपुर में 2000 रुपये के नये नोट बैंकों तथा चेस्टो में जाम पड़े हैं. लोग अब उन्हें और लेना नहीं चाह रहें हैं. मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के ही बैंकों तथा चारों चेस्ट में 100 करोड़ रुपये के 2000 के नये नोट जाम पड़े हैं. हालांकि, अभी तक बिलासपुर में 150 करोड़ रुपयों के 2000 के नोट बांटे जा चुके हैं. जानकारों का मानना है कि कमोबेश यही स्थिति छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों की भी है.

सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को अवैध घोषित करने के साथ 2000 के नये नोट उपलब्ध करा दिये हैं परन्तु लोग बड़े नोट नहीं लेना चाह रहे हैं. खरीदारी करने के लिये तथा कामकाज चलाने के लिये लोग 100 के नोट मांग रहें हैं जिसे बैंक नहीं दे रहें हैं. बैंकों का पूरा जोर 2000 के जाम पड़े नोटों को खपाने की है परन्तु लोग उसे उठाने को तैयार नहीं हैं.

दरअसल, छोटे नोटों के अभाव में खरीदारी करना दूभर होता चला जा रहा है. 2000 के नोट कोई लेने को तैयार नहीं है तथा दुकानदार 1000 या 1500 से ज्यादा की खरीदारी करने पर ही इसे लेने को तैयार होते हैं. दुकानदारों की समस्या है कि 2000 के नोट लेने के बाद चिल्हर कहां से दें.

वहीं, बैंक वाले 500 के नये नोट कब आयेंगे इसे बताने की हालात में नहीं हैं. इससे पहले जब 2000 के नये नोट आये थे तो एटीएम के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने में ही हफ्ते भर लग गये थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!