छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 14 पुलिस वालो को राष्ट्रपति पदक

रायपुर | संवाददाता: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने छत्तीसगढ़ पुलिस के 14 अधिकारियों और जवानों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पदकों से सम्मानित करने की घोषणा की है. इन्हें आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा पदक प्रदान किए जाएंगे.

इनमें से दो पुलिस कर्मियों कम्पनी कमाण्डर स्वर्गीय लव कुमार भगत तथा आरक्षक स्वर्गीय री सेलेस्टिन कुजूर को को मरणोपरान्त पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा.

इनके अलावा एक अधिकारी को विशिष्ट सेवा पदक और 11 अधिकारियों तथा जवानों को सराहनीय सेवा पदक से नवाजा जाएगा.

विशिष्ट सेवा पदक के लिए पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय दुर्ग के उप पुलिस अधीक्षक प्रवीर चन्द्र तिवारी का चयन किया गया है.

सराहनीय सेवा पदक 11 पुलिस कर्मियों को देने की घोषणा की गयी है. इनमें बालाजी राव सोमावार, सेनानी, तीसरी वाहिनी छसबल, अमलेश्वर दुर्ग, इरफान उल रहीम खान, जिला सुकमा, कांशी राम मसराम, निरीक्षक, विआशा, जगदलपुर, प्रकाश नरायण तिवारी, उनि, जिला कबीरधाम, खेमराज साहू, सउनि, जिला कांकेर, श्रीमती राजश्री देवांगन, प्र.आर. क्र. 361, जिला जगदलपुर, विनायक सिंह ठाकुर, प्र.आर.क्र.115 जिला जगदलपुर, ओंकार नाथ पाण्डेय, प्र.आर.क्र. 487, 7वीं वाहिनी, भिलाई, पुरूषोत्तम यादव, प्र.आर.क्र. 423, पुलिस लाईन, जिला दुर्ग, प्यारे लाल, आरक्षक, अअवि, पु.मु. रायपुर, रेशम लाल घोसले, आरक्षक, डीएसबी, जिला कोरबा शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!