छत्तीसगढ़

रायगढ़ में लाईफ-लाईन एक्सप्रेस

रायगढ़ | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर लाईफ लाईन एक्सप्रेस 1 से 24 अगस्त तक रहेगी. रायगढ क्षेत्र के निवासियों तक बेहतर एवं नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन, इम्पेक्ट इंडिया फाउंडेशन, जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति एवं रेडक्रास सोसायटी, रायगढ के संयुक्त तत्वाधान में लाईफ-लाईन एक्सप्रेस देश का एकमात्र चलता-फिरता अस्पताल रेल्वे स्टेशन रायगढ में 2 से 24 अगस्त तक सुप्रसिध्दा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क जांच, उपचार एवं शल्य चिकित्सा किया जाएगा.

इस लाईफ लाईन एक्सप्रेस में रायगढ सहित समस्त विकासखण्डों में अधिक से अधिक मोतियाबिंद, कटे-फटे होठ, पोलियो से विकलांगता, जलने के पश्चात होने वाले विकृति, श्रवण बाधित, दंत रोग एवं मिर्गी के मरीजों को लाभ पहुंचाया जाएगा. शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा कई जटिल रोगों की जांच उपचार एवं आपरेशन पूर्णत: नि:शुल्क किए जायेंगे तथा भर्ती होने वाले मरीजों के लिए नि:शुल्क दवा, परिवहन, आवास व भोजन की व्यवस्था रहेगी.

लाईफ-लाईन एक्सप्रेस में चिकित्सा सुविधा एवं आपरेशन के लिए तिथि निर्धारित की गई है. जिनमें मोतियाबिंद की जांच 1 से 19 अगस्त तक एवं ऑपरेशन 2 से 20 अगस्त किया जाएगा. 6 माह से अधिक उम्र के मरीजों के कटे-फटे होठ की जांच 13 एवं 14 अगस्त तथा आपरेशन 14 से 16 अगस्त, 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का पोलियो से विकलांगता की जांच 17 व 18 अगस्त तथा आपरेशन 18 से 20 अगस्त को किया जायेगा.

इसी तरह से श्रवण बाधित मरीजों की जांच 21 एवं 22 अगस्त, आपरेशन 22 से 24 अगस्त, दंत रोग से संबंधित मरीजों की जांच एवं उपचार 10 से 17 अगस्त एवं मिर्गी रोग से ग्रसित मरीजों की जांच एवं उपचार 22 से 24 अगस्त तक किया जाएगा.

इसके लिये पंजीककरण जिला चिकित्सालय रायगढ एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जिला रायगढ में किया जाएगा. रोगी अपने निकटतम सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र पर पंजीकरण व प्राथमिक जांच के बाद पर्ची लेकर उपरोक्त स्थान पर नियत तिथि पर पहुंचे. भर्ती किए गए रोगियों के साथ केवल एक व्यक्ति को सहयोगी के रूप में अनुमति दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!