छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़: RSS नये गणवेश में

रायपुर | संवाददाता: राष्ट्रीय स्वंक सेवक संघ इस विजयादशमी से अपने नये गणवेश को धारण करेगी. करीब पांच साल के बाद संघ अपने गणवेश में बदलाव करने जा रही है. इसका प्रस्ताव साल 2010 में ही आ गया था. संघ के नये गणवेश में हाफ की जगह फुल पेंट होगा.

इससे पहले तीन बार संघ के गणवेश में बदलाव हो चुका है. संघ के गणवेश में पहला बदलाव साल 1939 में डॉक्टर हेडगेवार के समय में हुआ था. उस समय खाकी कमीज को बदलकर सफेद कमीज कर दी गई थी. तब संघ का मानना था कि खाकी कमीज पहनने से उनकी ड्रेस अंग्रेजी सेना की ड्रेस से हूबहू मिलती मिलती है.

संघ की ड्रेस में दूसरा बदलाव बाला साहब देवरस के रहते साल 1973 में किया गया था. तब संघ के जूते सेना के समान भारी हुआ करते थे. उसकी जगह स्वंयसेवकों को साधारण काले जूते पहनने की अनुमति दी गई.

संघ के गणवेश में तीसरा बदलाव साल 2010 में किया गया. इस बार चमड़े की बेल्ट की जगह कपड़े की बेल्ट को गणवेश में शामिल किया गया था.

Swayameva Mrigendrata– a short documentary about RSS-

(स्त्रोत- ऱाष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!