छत्तीसगढ़

नक्सलगढ़ में जवान ने की आत्महत्या

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस जवान ने खुद को सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. सुकमा जिले के कुकनार थाने में तैनात 32 वर्षीय कांस्टेबल धीरेन्द्रकांत ने थाने् के पास स्थित अपने सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली है.

जब उसके सहकर्मियों ने कमरे से गोली चलने की आवाज सुनी तो तुरंत भागकर वहां पहुंचे और कांस्टेबल को खून से लथपथ देखा.

धीरेन्द्रकांत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गौरतलब है कि जांजगीर-चम्बा जिले में पामगढ़ के रहने वाले धीरेन्द्रकांत को कुछ महीने पहले एक हादसे में चोट लगी थी. हादसे के दौरान वह सुकमा के गोलापल्ली थाने में नियुक्त था.

हादसे के बाद तबादले का अनुरोध स्वीकार करते हुये उसे हाल ही में जगदलपुर के कुकनार थाने में भेजा गया था. पिछले सप्ताह 16 सितंबर को छुट्टियों से वापस लौटा था.

मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. आत्महत्या के कारणों की अभी तक कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!