छत्तीसगढ़सरगुजा

छत्तीसगढ़ के हत्यारे हाथी

अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में इन दिनों हत्यारे हाथियों का खौफ जारी है. बीती शाम को हाथियों ने लुण्ड्रा क्षेत्र में दो ग्रामीणों को मार डाला है. मृतक ग्रामीणों में जरहडीह गांव के निवासी 25 वर्षीय संतोष नागेश तथा 55 वर्षीय डेडौली निवासी रघु नागेश हैं.

दरअसल, राजपुर क्षेत्र से लुण्ड्रा क्षेत्र में 11 हाथियों के दल ने प्रवेश किया है. वन विभाग ग्रामीणों को समझाइस दे रहा था कि हाथियों से दूर रहों परन्तु ग्रामीण फसलों को बचाने के लिये हाथियों को भगाने लगे. इस दौरान उदारी के जंगल में हाथियों ने इन दोनों ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया.

वन विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों का कहना है कि हाथी यहां से लखनपुर क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं.

छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक रायगढ़ जिला, जशपुर जिला तथा अंबिकापुर के आसपास ज्यादा है.

सरकारी आकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले तीन सालों में हाथियों ने 82 लोगों को मार डाला है. जिसमें से 29 महिला तथा 53 पुरुष हैं.

इन 82 मौतों में से कोरिया जिले में 26, रायगढ़ में 25, सरगुजा में 16 हुये हैं.

2 thoughts on “छत्तीसगढ़ के हत्यारे हाथी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!