रायपुर

अंगूर से शराब बना कर लुभायेगा छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग अब राज्य में अंगूर से शराब बनाने की योजना पर काम कर रहा है. सरकार का कहना है कि अंगूर से शराब बनाई जायेगी तो इससे राज्य में पर्यटक भी बढ़ेंगे.

असल में राज्य के पर्यटन मंत्री दयालदास बघेल छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ फ्रांस का अध्ययन दौरा कर के लौटे हैं. उनका दावा है कि उन्होंने अंगूर से शराब बनाने की पूरी प्रक्रिया देखी है और खेती के साथ जिस तरीके से पर्यटन को जोड़ा गया है, उसी मॉडल को छत्तीसगढ़ में अपनाया जायेगा.

बघेल के अनुसार छत्तीसगढ़ में अगूर की खेती की भरपूर संभावनायें हैं और सरकार अब अंगूर की खेती को और प्रोत्साहित करेगी. अंगूर का उपयोग शराब बनाने के लिये किया जायेगा. इसी तरह खेती के दूसरे आयाम को पर्यटन से जोड़ा जायेगा.

फ्रांस का दौरा करने वालों में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष केदार गुप्ता और प्रबंध संचालक एम.टी.नंदी शामिल थे. इस दल ने फ्रांस के शहर बोर्डेक्स, स्वीटजरलैंड के ल्यूसन और ज्यूरिख का दौरा किया.

error: Content is protected !!