छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: रामसिंह ठाकुर कमिश्नर बने

रायपुर | संवाददाता: राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं की गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार शाम महानदी भवन से इन पदस्थापनाओं का आदेश जारी किया. आदेश के अनुसार रामसिंह ठाकुर कलेक्टर रायपुर को आयुक्त दुर्ग राजस्व संभाग के पद पर पदस्थ किया गया है.

रामसिंह ठाकुर द्वारा आयुक्त दुर्ग संभाग के पद पर पदभार ग्रहण करने के दिनांक से अशोक अग्रवाल आयुक्त केवल रायपुर संभाग के आयुक्त रहेंगे.

अविनाश चम्पावत संचालक उद्यानिकी एवं पदेन संयुक्त सचिव कृषि विभाग, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

ओम प्रकाश चौधरी कलेक्टर जांजगीर-चांपा को कलेक्टर जिला रायपुर पदस्थ किया गया है. डॉ. संजय कुमार अलंग कलेक्टर मुंगेली को संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक, समाज कल्याण एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

एलेक्स व्ही.एफ. पॉल मेनन व्ही. कलेक्टर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज को संयुक्त सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी चिप्स रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

एस. भारतीदासन प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ मर्यादित रायपुर को कलेक्टर जिला जांजगीर-चांपा के पद पर पदस्थ किया गया है. के.सी. देवासेनापति कलेक्टर जिला दन्तेवाड़ा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास अभिकरण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य परियोजना आजीविका कॉलेज सोसायटी के पद पर पदस्थ किया गया है.

हिमशिखर गुप्ता कलेक्टर जिला जशपुर को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ मर्यादित रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.

यशवंत कुमार कलेक्टर जिला बीजापुर को संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ शासन मंत्रालय, प्रियंका शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास अभिकरण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य परियोजना आजीविका कॉलेज सोसायटी को कलेक्टर जिला जशपुर, किरण कौशल संचालक महिला एवं बाल विकास, संचालक समाज कल्याण, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम को कलेक्टर जिला मुंगेली के पद पर पदस्थ किया गया है.

डॉ. तम्बोली अय्याज फकीर भाई, मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एवं अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को कलेक्टर बीजापुर के पद पर पदस्थ किया गया है.

सौरभ कुमार उप सचिव सूचना प्रौद्योगिक एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी चिप्स को कलेक्टर जिला दन्तेवाड़ा, अवनीश कुमार शरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर को कलेक्टर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज तथा नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर अपर आयुक्त, मनरेगा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!