छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सोमवार को मतदान पर्व

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में लगभग 27.59 लाख मतदाता सोमवार को 51 नगरीय निकायों में वोट डालेंगे. नगरीय निकाय आम चुनाव 2014 के पहले चरण में 51 नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए सोमवार 29 दिसम्बर को 27 लाख 58 हजार 720 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें 14 लाख 13 हजार 776 पुरूष तथा 13 लाख 44 हजार 944 महिला मतदाता शामिल हैं. कल होने वाले मतदान से दस नगरपालिक निगमों, 19 नगर पालिका परिषदों तथा 22 नगर पंचायतों के लिए प्रतिनिधि चुने जाएंगे.

राज्य निर्वाचन आयुक्त पी.सी. दलेई ने रविवार को बताया कि प्रथम चरण के मतदान के लिए तीन हजार 339 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि इसी चरण में राजनांदगांव जिले की नगर पालिका परिषद खैरागढ़ के वार्ड क्रमांक तीन के पार्षद पद के चुनाव के लिए भी मतदान होगा. पी.सी. दलेई ने बताया कि प्रथम चरण में कोण्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा तथा बीजापुर में स्थित नगरपालिकाओं तथा उत्तर बस्तर कांकेर जिले की दो नगर पंचायतों पंखाजूर एवं अंतागढ़ के चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से अपरान्ह तीन बजे तक होगा.

शेष अन्य जिले की नगर पािलकाओं के लिए मतदान की अवधि सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगी.

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रथम चरण में बिलासपुर जिले में नगरपालिक निगम बिलासपुर, नगरपालिका परिषद तिफरा, नगर पंचायत बोदरी, नगरपंचायत सिरगिट्टी, नगर पंचायत सकरी, मुंगेली जिले में मनगर पंचायत सरगांव, जांजगीर-चांपा जिले में नगरपालिका परिषद चाम्पा, नगरपालिका परिषद नैला, नगरपालिका परिषद अकलतरा, नगरपालिका परिषद सक्ती, कोरबा जिले में नगरपालिक निगम कोरबा, नगरपालिका परिषद दीपका, सरगुजा जिले में नगरपालिका निगम अम्बिकापुर, सूरजपुर जिले में नगरपालिका परिषद सूरजपुर, नगर पंचायत भटगांव, कोरिया जिले में नगरपालिक निगम चिरमिरी, रायगढ़ जिले में नगरपालिक निगम रायगढ़, नगरपंचायत धरमजयगढ़, नगर पंचायत लैलूंगा, जशपुर जिले में नगरपालिका परिषद जशपुर, नगर पंचायत बगीचा, रायपुर जिले में नगरपालिक निगम रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में नगरपालिका परिषद भाटापारा तथा नगर पंचायत सिमगा के लिए प्रतिनिधि चुनने मतदान होगा.

गरियाबंद जिले में नगरपालिका परिषद गरियाबंद, नगर पंचायत छुरा, महासमुंद जिले में नगरपालिका सरायपाली, नगर पंचायत पिथौरा, नगर पंचायत तुमगांव, धमतरी जिले में नगरपालिक निगम धमतरी, नगर पंचायत आमदी, दुर्ग जिले में नगरपालिक निगम दुर्ग, बलोद जिले में नगरपालिका परिषद दल्लीराजहरा, नगर पंचायत डौंडी, नगर पंचायत चिखलकसा, बेमेतरा जिले में नगरपालिका परिषद बेमेतरा, नगर पंचायत बेरला, नगर पंचायत नवागढ़, राजनांदगांव जिले में नगरपालिक निगम राजनांदगांव, कबीरधाम जिले में नगरपालिका परिषद कवर्धा, नगर पंचायत पिपरिया, बस्तर जिले में नगरपालिक निगम जगदलपुर, कोण्डागांव जिले में नगरपालिका परिषद कोण्डागांव, उत्तर बस्तर जिले में नगर पंचायत पंखाजूर, नगर पंचायत अंतागढ़, दक्षिण बस्तर जिले में नगरपालिका परिषद दंतेवाड़ा, नगर पंचायत गीदम, नगर पंचायत बारसूर, सुकमा जिले में नगरपालिका परिषद सुकमा, नारायणपुर जिले में नगरपालिका परिषद नारायणपुर एवं बीजापुर जिले में नगरपालिका परिषद बीजापुर के चुनाव के लिए भी मतदान होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!