राष्ट्र

छोटा राजन जल्द भारत में

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: छोटा राजन को संभवतः मंगलवार रात भारत लाया जायेगा. यदि छोटा राजन के वकील उसके प्रत्यार्पण का विरोध करते हैं तो देर हो सकती है. छोटा राजन को एक चार्टर प्लेन से भारत लाया जायेगा. उल्लेखनीय है कि छोटा राजन को कुछ दिनों पहले बाली में गिरफ्तार किया गया था.

इस बात की संभावना जताई जा रह8ी है कि छोटा राजन को मुंबई के आर्थर रोड जेल के अंडा सेल में रखा जायेगा.

गौरतलब है कि छोटा राजन पर हत्या, स्मगलिंग, वसूली और ड्रग तस्करी के करीब 75 मामले दर्ज हैं. इनमें से चार मामले टाडा, एक मामला पोटा और 20 मामले मकोका कानून के तहत दर्ज हैं. 1976 में उस पर पहला केस दर्ज हुआ था.

भारत में उस पर केस चलाने की तैयारी जोरों पर है. मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम यह तय करने में लगी है कि किस मामले में उस पर पहले केस चलाया जाए, जिससे कि उसे कानून की गिरफ्त में मजबूती से जकड़ा जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!