देश विदेश

चीन में कर्ज के लिये नग्न तस्वीर गिरवी

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: क्या आपको मालूम है कि चीन के गैर-कानूनी बैंक कर्ज देने के लिये ग्राहक की नग्न तस्वीर गिरवी रखते हैं. जी हां, यह सच है. इसका खुलासा बीबीसी की एक रिपोर्ट से हुई है. जिसमें दावा किया गया है कि चीन के गैर-कानूनी बैंक ग्राहकों को कर्ज देने के पहले उनकी नग्न तस्वीर को गिरवी रखवाते हैं. इन नग्न तस्वीरों को ग्राहक के पहचान पत्र के साथ खीचा जाता है.

कर्ज देने के पहले ये गैर-कानूनी बैंक ग्राहकों के रिश्तेदारों के बारें में भी सूचनायें ले लेते हैं.

इस पर तुर्रा यह कि कर्ज न पटा पाने की सूरत में बैंक इन नग्न तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देते हैं.

बीबीसी के अनुसार चीन में सरकारी बैंकों से कर्ज लेना आसान नहीं है इसलिये लोग इन गैर-कानूनी बैंकों के चुंगल में फंस जाते हैं. इसके बावजूद ये बैंक कर्ज पर ऊंची ब्याज वसूलते हैं.

यह अनोखा तरीका चीन में अजमाये जाने की ही खबर है. कभी सुना नहीं कि हमारे देश भारत में भी ऐसा होता है. हां, सामंती जमाने में जमींदार कर्ज न देने वालों के बेटी-पत्नी को उठा ले जाते थे यह जरूर सुना है. परन्तु यह पुरानी बात है.

यदि भारतीय बैंक अपने बड़े कर्जदारों के साथ यही व्यवहार करते तो शायद देश का 9000 करोड़ रुपया न डूबा होता. वैसे इसमें शक है कि यह नुस्खा हमारे यहां भी सफल होता क्योंकि यह महाशय तो नग्न तस्वीरों वाले कैलेंडर छापने के लिये मशहूर रहें हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!