खेल

पीठ दर्द से परेशान क्लार्क नहीं आएंगे भारत

मेलबर्न | एजेंसी: आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क पीठ की पुरानी तकलीफ के कारण भारत के साथ होने वाली सात एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 मैच की श्रृंखला में नहीं खेल सकेंगे.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि क्लार्क की गैरमौजूदगी में जार्ज बैले टीम की कमान सम्भालेंगे. एकदिवसीय टीम में क्लार्क की जगह कैलम फग्र्यूसन को शामिल किया गया है.

राष्ट्रीय चयन समिति ने ट्वेंटी-20 टीम में निक मैडिसन को भी शामिल किया है. दोनों टीमों के बीच 10 अक्टूबर को राजकोट में एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच खेला जाना है.

आस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो एलेक्स कुंतोरिस ने क्लार्क की स्थिति की जानकारी देते हुए कहा, “क्लार्क की पीठ की तकलीफ को बेहतर प्रबंधन की जरूरत है. इंग्लैंड दौरे में वह इस चोट के साथ खेले थे और इसी कारण वह ठीक होने में समय ले रही है.”

आस्ट्रेलियाई ट्वेंटी टीम:

जॉर्ज बैले, नेथन कोल्टर नील, जेवियर डोर्थी, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिच, ब्रैड हेडिन, मोएसिस हेनरिक्स, मिशेल जानसन, निक मैडिसन, ग्लेन मैक्सवेल, क्लिंट मैके, एडम वोग्स, शेन वॉटसन.

एकदिवसीय टीम:

जॉर्ज बैले, नेथन कोल्टर नील, जेवियर डोर्थी, जेम्स फॉल्कनर, कैलम फग्र्यूसन, एरॉन फिच, ब्रैड हेडिन, मोएसिस हेनरिक्स, मिशेल जानसन, फिल ह्यूज, ग्लेन मैक्सवेल, क्लिंट मैके, एडम वोग्स, शेन वॉटसन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!