छत्तीसगढ़ताज़ा खबररायपुर

छत्तीसगढ़ में कोरोना से 28 की मौत

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले 90 हज़ार को पार कर चुके हैं और मरीज़ों की संख्या घटती नज़र नहीं आ रही है. मंगलवार को कोरोना से 28 लोगों की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.

मंगलवार को राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के पहले दिन 958 नये मरीज़ मिले. राज्य भर में मंगलवार को 2736 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई.

रायपुर के 958 के अलावा दुर्ग से 418, रायगढ़ से 197, बलौदाबाजार से 125, महासमुंद से 105, सुकमा से 86, बिलासपुर से 83, सरगुजा से 79, दंतेवाड़ा से 78, धमतरी से 77, बालोद से 70, मुंगेली से 67, कांकेर से 60, बस्तर से 59, जशपुर से 48, कोरबा से 46, राजनांदगांव से 40, सूरजपुर से 36, जांजगीर-चांपा से 26, नारायणपुर से 24, बेमेतरा व गरियाबंद से 21-21, बलरामपुर से 5, कबीरधाम से 4, कोरिया से 1 एवं अन्य राज्य से 2 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.

राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 958452 सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 90917 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 52001 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 38198 मरीज सक्रिय हैं. अब​ तक प्रदेश में कुल 718 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

error: Content is protected !!