छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोरोना रिकवरी रेट 46.43%

रायपुर | संवाददाता: पिछले एक सप्ताह में तेज़ी से बढ़े कोरोना संक्रमण के बाद कोरोना के सक्रिय मामलों में छत्तीसगढ़ ने देश दूसरे राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. छत्तीसगढ़ का रिकवरी रेट भी पूरे देश में सबसे कम केवल 46.43 प्रतिशत है.

यहां तक कि पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश और झारखंड, मार्च से ही कोरोना संक्रमण के मामले में आगे थे. लेकिन अब ये दोनों राज्य भी पीछे रह गये हैं.

बुधवार की देर रात तक छत्तीसगढ़ में 3085 नये मामले आये, जो एक रिकार्ड है. आज की तारीख में राज्य में 55680 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें अकेले रायपुर में सर्वाधिक लगभग 20 हज़ार मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 11,850 मामले केवल रायपुर के हैं.

इन कांग्रेस विधायकों की स्थिति है खराब

02-मनेन्द्रगढ़डॉ. विनय जायसवाल
06-प्रतापपुर (अ.ज.जा.)डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम
07-रामानुजगंज (अ.ज.जा.)श्री बृहस्पत सिंह
08-सामरी (अ.ज.जा.)श्री चिन्तामणि महराज
12-जशपुर (अ.ज.जा.)श्री विनय कुमार भगत
13-कुनकुरी (अ.ज.जा.)श्री यू. डी. मिंज
15-लैलूंगा (अ.ज.जा.)श्री चक्रधर सिंह सिदार
16-रायगढश्री प्रकाश नायक
17-सारंगढ (अ.जा.)श्रीमती उत्तरी जांगडे
22-कटघोराश्री पुरूषोत्तम कंवर
23-पालीतानाखार (अ.ज.जा.)श्री मोहित राम
28-तखतपुरडॉ. रश्मि आशिष सिंह
36-चन्द्रपुरश्री रामकुमार यादव
39-सराईपाली (अ.जा.)श्री किस्मत लाल नन्द
40-बसनाश्री देवेन्द्र बहादुर सिंह
41-खल्लारीश्री द्वारिकाधीश यादव
42-महासमुन्दश्री विनोद चन्द्राकर
43-बिलाईगढ़ (अ.जा.)श्री चन्द्रदेव प्रसाद राय
44-कसडोलसुश्री शकुन्तला साहू
47-धरसींवाश्रीमती अनिता शर्मा
52-आरंग (अ.जा.)डॉ. शिवकुमार डहरिया
54-राजिमश्री अमितेश शुक्ल
56-सिहावा (अ.ज.जा.)डॉ. लक्ष्मी ध्रुव
60-डौंडीलोहारा (अ.ज.जा.)श्रीमती अनिला भेंडिया
65-भिलाई नगरश्री देवेन्द्र यादव
67-अहिवारा (अ.जा.)श्री गुरु रुद्र कुमार
68-साजाश्री रविन्द्र चौबे
69-बेमेतराश्री आशीष कुमार छाबड़ा
70-नवागढ़ (अजा)श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे
71-पंडरियाश्रीमती ममता चन्द्राकर
72-कवर्धाश्री अकबर भाई
77-खुज्जीश्रीमती छन्नी चंदू साहू
79-अंतागढ़ (अ.ज.जा.)श्री अनूप नाग
81-कांकेर (अ.ज.जा.)श्री शिशुपाल सोरी
86-जगदलपुरश्री रेखचंद जैन
88-दन्तेवाड़ा (अ.ज.जा.)श्रीमती देवती कर्मा
89-बीजापुर (अ.ज.जा.)श्री विक्रम मंडावी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!