ताज़ा खबरदेश विदेश

भारत में भी कोरोना न्यू स्ट्रेन के 6 मामले

नई दिल्ली | डेस्क: समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में ब्रिटेन से भारत लौटे छह लोगों में कोरोनो वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है. बीबीसी के अनुसार नया स्ट्रेन ज़्यादा संक्रामक है और दुनिया के कई देश इसे लेकर परेशान हैं. इसके कारण कई देशों को अपने बॉर्डर भी सील करने पड़े हैं.

सभी छह मरीज़ों को अलग रखा गया है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उनके साथ आए यात्रियों को ट्रैक किया जा रहा था.

मंत्रालय ने कहा, “उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरंटीन किया गया है.”

मंत्रालय ने कहा कि भारत ने महीने के अंत तक के लिए ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है, लेकिन नवंबर के आख़िर से अब तक लगभग 33,000 यात्री भारत आ चुके हैं.

मंत्रालय के मुताबिक इन लोगों में से 114 लोग कोरोनोवायरस से संक्रमित पाए गए थे. उनके नमूनों में नए स्ट्रेन की जांच की जा रही है. ये स्ट्रेन यूरोप और एशिया के कुछ हिस्सों में पाए गए हैं.

error: Content is protected !!