राष्ट्र

पीएम ने संसद के बाहर तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली | संवाददाता: पीएम मोदी ने एक समारोह में नोटबंदी पर जवाब दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को संसद के अंदर तथा बाहर नोटबंदी पर हो रही आलोचना का जवाब देते हुये चुटकी ली कि जो काले धन के इंतजाम के लिये तैयारी नहीं कर पाये उन्हें पीड़ा हो रही है.

26 नवंबर को संविधान दिवस है. इसके एक दिन पहले संविधान के डिजीटल संस्करण का एक समारोह में विमोचन किया गया. इस समारोह का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष की आलोचना का जवाब दिया.

उन्होंने तंज कसते हुये कहा, “लोगों की शिकायत है कि हमने नोटों को रद्द करने से पहले ठीक से तैयारी नहीं की, लेकिन उनकी पीड़ा यह नहीं है. पीड़ा यह है कि हमने उन्हें तैयारी करने का समय नहीं दिया.”

प्रधानमंत्री मोदी ने सवाल किया कि जब लोग व्हाट्सऐप का उपयोग कर सकते हैं तो मोबाइल के जरिये डिजीटल करेंसी का क्यों नहीं.

नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को हुये लाभ पर उन्होंने कहा, “आठ नवंबर को जो हमने फ़ैसला लिया है उससे सबसे ज़्यादा फ़ायदा नगर निगम और नगरपालिकाओं को हुआ है. उन्हें भारी टैक्स हासिल हुआ.”

प्रधानमंत्री मोदी ने जोर दिया कि देश में करोड़ों स्मार्टफोन हैं ऐसे में हमें डिजीटल करेंसी को बढ़ावा देना चाहिये.

error: Content is protected !!