राष्ट्र

आसाराम के आश्रम की रिपोर्ट सार्वजनिक करे मोदी: दिग्विजय सिंह

नई दिल्ली | एजेंसी: रविवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने फिर भाजपा पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक समाचार चैनल से कहा, “यदि नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि न्याय हो तो उन्हें गुजरात में आसाराम बापू के आश्रम में दो लड़कों की हुई मौत की न्यायिक जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए. उन्होंने इस अपराध में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की.”

उन्होने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हमलों के बारे में भारतीय जनता पार्टी का दोहरा रवैया है और उसने आसाराम बापू के मामले पर मौन धारण कर रखा है. दिग्विजय सिंह ने कहा, “भाजपा का रवैया दोहरा है. जब कोई अन्य ऐसे अपराधों में शामिल होता है तो वे बहुत शोर मचाते हैं, लेकिन अगर उनमें से कोई इसमें शामिल हो तो चुप्पी साध लेते हैं.”

दिग्विजय ने कहा, “मेरे विचार से वह उनकी छवि को लेकर बहुत सतर्क हैं.”

उन्होंने भाजपा नेता सुषमा स्वराज पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर सुषमा स्वराज भाजपा की सबसे मुखर वाणी हैं. वह क्यों चुप हैं.”

दिग्विजय सिंह को जवाब देते हुए सुषमा ने ट्विटर पर कहा, “कोई बड़ा या छोटा नहीं है और कानून अपना काम करेगा.”

error: Content is protected !!