कला

दिलीप कुमार व राजकपूर के घरों का संरक्षण करेगा पाकिस्तान

मुंबई | डेस्क : पाकिस्तान में दिलीप कुमार और राज कपूर के पुश्तैनी घरों को संरक्षित किया जाएगा. पेशावर के मुख्य इलाके में ही दोनों इमारतें हैं और अब इन दोनों ही इमारतों को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दिया गया है.

दिलीप कुमार और राज कपूर के पूर्वज इन्हीं घरों में रहते थे. आजादी के पहले इन दोनों अभिनेताओं का काफी वक्त इन घरों में गुजरा.

पेशावर के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद अली असगर के अनुसार दोनों ही इमारतें काफी जर्जर हो चुकी हैं और इनके ढहने का ख़तरा पैदा हो गया है. दिलीप कुमार का घर 4 मंजिला और राजकपूर का घर 6 मंजिला है.

पुरातत्व विभाग ने खैबर पख्तूनख्वा सरकार से अपील की है कि वो उन्हें 2 करोड़ रुपए अलॉट करे, ताकि महकमा दोनों इमारतों को खरीदकर उनकी साज-संवार कर सके.

विभाग ने दिलीप कुमार के पुश्तैनी मकान की क़ीमत 80.56 लाख और राजकपूर के मकान की क़ीमत की 1.5 करोड़ रुपए तय की है.

इससे पहले इन मकानों के मालिक इन्हें तोड़ कर मॉल बनाना चाहते थे. लेकिन पाकिस्तान सरकार ने इस मामले में दखल दिया और दोनों ऐतिहासिक इमारतों को संरक्षित करने का फ़ैसला किया. इन दोनों ही इमारतों को संरक्षित कर इन्हें म्यूज़ियम में बदलने की योजना है.

error: Content is protected !!