चुनाव विशेषराष्ट्र

नफरत फैलाने वालों को वोट न दें: सोनिया

गुवाहाटी | एजेंसी: सोनिया गांधी ने शनिवार को एक चुनावी रैली में नफरत की राजनीति करने वालों को वोट नहीं देने की अपील की.

असम के लखीमपुर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा, “चुनाव में दो भिन्न विचारधाराएं एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने खड़ी हैं.”

उन्होंने किसी भी दल का नाम लिए बगैर कहा, “एक तरफ जहां आप कांग्रेस को पाएंगे जिसने समाज के सभी तबके की भलाई के लिए संघर्ष किया है तो दूसरी तरफ वह पार्टी है जो घृणा में विश्वास करती है.”

सोनिया ने कहा, “ये नेता उस समय नजर नहीं आ रहे थे जब पूर्वोत्तर के कांग्रेस के नेता अन्य राष्ट्रीय नेताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की आजादी के लिए संघर्ष कर रहे थे.”

उन्होंने कहा, “आजादी के बाद इन ताकतों ने कांग्रेस की खिंचाई में अपना समय गंवाया.”

उन्होंने आगे कहा, “आपको देश के भविष्य के बारे में फैसला लेना है. आपका मत फैसला करेगा कि किस तरह का नेतृत्व देश को चलाएगा.”

सोनिया ने असम में बाढ़ और कटाव की समस्या का उल्लेख किया और कहा कि धेमाजी, लखीमपुर और माजुली जैसी जगहों पर बेहतर बाढ़ प्रबंधन के उपाय किए गए हैं.

उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि पूर्वोत्तर के लोग असली राष्ट्रवाद के बारे में वाकिफ हैं. मुझे उम्मीद है कि आप उन लोगों से गुमराह नहीं होंगे जो खोखले राष्ट्रवाद का ढिंढोरा पीटते फिरते हैं.”

error: Content is protected !!