पास-पड़ोस

कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जारी

भोपाल | एजेंसी: कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र यहां जारी किया. कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रत्येक बीपीएल कार्डधारकों को हर माह 37 किलोग्राम अनाज तथा एकल बत्ती बिजली कनेक्शन मुफ्त देने एवं हर वर्ग लिए प्रति वर्ष अतिरिक्त तीन गैस सिलेंडर मुहैया कराने जैसे लुभावने वादे किए हैं.

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के 51,000 रुपये तक के कर्ज माफ करने तथा प्रत्येक किसान को पांच हॉर्सपॉवर का बिजली कनेक्शन मुफ्त में देने का भी वादा किया है.

युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में सत्ता में वापसी का प्रयास कर रही कांग्रेस ने राज्य के युवाओं को आकर्षित करने के लिए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी किया है.

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इन सबके अलावा राज्य में विधानपरिषद गठित करने एवं सच्चर समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए अल्पसंख्यक आयोग के गठन की भी बात कही.

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटो के लिए 25 नवंबर को मतदान होने हैं.

error: Content is protected !!