जशपुरसरगुजा

हाथियों का दल पहुंचा सिंगीबहार

जशपुर: छत्तीसगढ़ के तपकरा इलाके में लगभग 30 हाथियों के दल के पहुंचने की खबर ने ग्रामीणों की रात की नींद उड़ा दी है. जशपुर जिले के इस इलाके में हाथियों का दल पिछले कई सालों से आतंक मचाता रहा है.

अब सिंगीबहार इलाके में उनकी उपस्थिति के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हाथियों का दल अभी भी सढोरा जंगल में डेरा डाले हुये है.

सिंगीबहार के धंवईटोली के गांव वालों ने सबसे पहले शुक्रवार और फिर शनिवार को हाथियों के दल को देखा. इस दल में लगभग दर्जन भर हाथियों के छोटे बच्चे भी थे. इसके बाद ग्रामीणों ने शनिवार की शाम को ही वन विभाग को इसकी सूचना दी. हालांकि वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा भी लेकिन वह हाथियों को भगा पाने में असफल रहा.

गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल में कांसाबेल के नारायणबहली गांव में एक जंगली हाथी ने आठ साल की बच्ची अन्नु को कुचलकर मार डाला था, जबकि हाथी के हमले में बच्ची की मां पार्वती और दो वर्षीय भाई घायल हो गए थे.

इसके अलावा भी इलाके में हाथियों ने कई लोगों और घरों को निशाना बनाया है. राज्य में हाथियों ने जनवरी 2010 से दिसंबर 2012 तक 82 लोगों की जान ली है.

error: Content is protected !!