बाज़ार

एतिहाद खरीदेगी जेट में 24 फीसदी हिस्सेदारी

नई दिल्ली: निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज़ के बोर्ड ने कंपनी की 24 फीसदी हिस्सेदारी मध्य पूर्व की एतिहाद एयरवेज़ को बेचने का निर्णय लिया है. इसके लिए एतिहाद जेट एयरवेज़ से 2,72,63,372 शेयर 754.74 रु. प्रति शेयर के हिसाब से खरीदगी. इस सौदे से जेट को 2058 करोड़ रुपए की पूंजी प्राप्त होगी.

केंद्र सरकार द्वारा विमानन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मजदूरी देने के बाद किसी भी विदेशी कंपनी का भारत में ये पहला निवेश है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस सौदे से दोनो कंपनियों को फायदा होगा. सौदे से एक ओर एतिहाद को भारत में जेट के 23 शहरों की मौजूदगी का फायदा मिलेगा वहीं जेट को 11 हज़ार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज़ चुकाने में मदद मिलेगी.

एक साझेदारी से जेट के यात्रियों को मध्यपूर्व के देशों से सीधा जुड़ने का मौका मिलेगा साथ ही एतिहाद भारत के लगातार बढ़ते ट्रैवल मार्केट में भी प्रवेश पा सकेगी. इस सौदे के बाद एतिहाद और जेट की कुल मिलाकर 140 शहरों में मौजूदगी हो गई है. माना जा रहा है कि इससे अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की कीमतों में भी प्रतिस्पर्धा आएगी जिससे यात्रियों को फायदा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!