छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

बस्तर में बाघ की खाल के साथ 5 पुलिसकर्मी गिरफ़्तार

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर में बाघ की एक खाल के साथ पांच पुलिसकर्मियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ़्तार लोगों में दो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं.

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी और वन विभाग के सीसीएफ मोहम्मद शाहिद इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे थे. इसके अलावा रायपुर में हेड ऑफ फॉरेस्ट राकेश चतुर्वेदी भी लगातार वन विभाग की टीम के संपर्क में थे.

इन शिकारियों की गिरफ़्तारी के लिए रात भर ऑपरेशन चलता रहा और सभी लोगों को शुक्रवार को तड़के जगदलपुर में गिरफ़्तार किया गया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार बाघ के शिकार और उसके खाल की तस्करी में 1 थाना प्रभारी और दो एएसआई भी शामिल हैं.

जिन्हें गिरफ़्तार किया गया है, उनमें बीजापुर के अनिल कुमार, राकेश, पवन कुमार, अरुण मोड़याम, बाबूलाल मज्जी के अलावा दंतेवाड़ा के हरप्रसाद गावड़े, सुरेंद्र कुमार और जगदलपुर के भोजराम ठाकुर शामिल हैं.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है. पुलिस ने इस आशंका से इंकार नहीं किया है कि गिरफ़्तार लोग लंबे समय से शिकार में शामिल हो सकते हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा-“हम बहुत गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा.”

error: Content is protected !!