बाज़ार

विदेशी पूंजी भंडार 1.16 अरब डॉलर घटा

नई दिल्ली | एजेंसी: देश का विदेशी पूंजी भंडार 31 जनवरी 2014 को समाप्त सप्ताह में 1.1685 अरब डॉलर घटकर 291.0703 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 18,185 अरब रुपये के बराबर है.

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़े से यह जानकारी मिली. विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.48 अरब डॉलर घटकर 264.5693 अरब डॉलर हो गया, जो 16,529.4 अरब रुपये के बराबर है.

बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है.

आलोच्य अवधि में स्वर्ण भंडार का मूल्य 35.12 करोड़ डॉलर बढ़कर 20.0757 अरब डॉलर हो गया, जो 1,254.3 अरब रुपये के बराबर है.

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 2.56 करोड़ डॉलर घटकर 4.43 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 276.8 अरब रुपये के बराबर है.

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 1.15 करोड़ डॉलर घटकर 1.9953 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 124.6 अरब रुपये के बराबर है.

error: Content is protected !!