देश विदेश

हम isis से नहीं डरते: ओलांद

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने घोषणा की कि फ्रांस isis से नहीं डरता है. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने सोमवार को कहा कि उनके तीन दिवसीय भारत दौरे का उद्देश्य ‘दोनों देशों के बीच आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को और मजबूत करना है. ओलांद ने कहा “इस्लामिक स्टेट से लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. जैसा कि हमने हाल ही में आपातकाल के दौरान किया था. हम हर संभव कदम उठाएंगे.” उन्होंने कहा “आईएसआईएस से डरने वाला नहीं है फ्रांस. उसका खात्मा करने के पूरी कोशिश करेंगे हम.”

ओलांद ने यहां कहा, “मौजूदा समय में हर तरह के आतंकवाद खतरे हैं, जो भारत व फ्रांस जैसे देशों के आसपास मंडरा रहे हैं और मेरे इस दौरे का एक मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को और अधिक मजबूत व सुदृढ़ बना बनाना है.”

उन्होंने यह भी कहा कि भारत व फ्रांस कृषि व अंतरिक्ष क्षेत्र में अपने आर्थिक संबंधों को सुधारने की दिशा में काम करेंगे.

फ्रांस के राष्ट्रपति का यहां राष्ट्रपति भवन में सोमवार को औपचारिक रूप से स्वागत किया गया. ओलांद गणतंत्र दिवस की परेड में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

ओलांद का भारत दौरा रविवार को शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़ उनका स्वागत करने खुद चंडीगढ़ पहुंचे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!