कलारचना

महिलाओं को सालभर समानता दो: Bollywood

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: बॉलीवुड के सितारे चाहते हैं कि महिलाओँ को ‘महिला दिवस’ के अलावा भी सालभर समानता दी जाये. जाहिर है कि अमिताभ जैसे महानायक इस पक्ष में हैं कि महिलाओं को उनके जिंदगी के हर पल में समानता का अहसास हो. जबकि बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी कहती है कि हर दिन को अपना बनाने की ताकत महिलाओं के पास है. वहीं, लता मंगेशकर ने महिला को दुर्गा का रूप कहा है जिसकी शक्ति की अराधना की जाती है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अमिताभ बच्चन के अलावा करण जौहर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों ने समाज से सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि पूरा साल महिलाओं से समानता का व्यवहार करने का आग्रह किया. यहां पेश है बॉलीवुड हस्तियों की ट्वीट :

-अमिताभ बच्चन : महिला दिवस? महिलाओं को बस एक दिन समर्पित? लेकिन एक महिला तो अपनी जिंदगी का प्रत्येक दिन समर्पित करती है.

-लता मंगेशकर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आप सबको बहुत शुभकामनाएं. हमारे देश में औरत को दुर्गा देवी का रूप समझा जाता है, उसी से प्रेरणा लेकर आप सब जीवन में आने वाले हर संकट का हिम्मत से सामना करें और जीवन में हमेशा आगे बढ़ें. मेरी आपसे यही अपेक्षा है.

-करण जौहर : महिलाओं को अपने साहस व शक्ति का जश्न मनाने के लिए एक दिन की जरूरत नहीं है. पुरुषों को बस एक जोरदार थप्पड़ जड़ने की जरूरत है. सब के सब ठीक हो जाएंगे.

-फराह खान : मेरे पास उन सभी लोगों के लिए बस दो शब्द हैं, जिन्होंने हमारे लिए यह एक दिन समर्पित किया है-दफा हो.

-सोनाक्षी सिन्हा : हमें सिर्फ एक दिन समर्पित क्यों किया गया है, जब हमारे पास हर दिन को हमारा दिन बनाने की ताकत है?

-अक्षय कुमार : सभी खूबसूरत महिलाओं को हैप्पी वूमेंस डे.

-अनुपम खेर : मैं उन सभी महिलाओं को महत्व देता हूं, जिन्होंने मेरी जिंदगी को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आपका शुक्रिया.

-माधुरी दीक्षित : वूमेन्स डे अच्छा रहे.

-आलिया भट्ट : लोग जितना सोचते हैं, हम उससे कहीं ज्यादा मजबूत हैं. हम ‘समान’ से बढ़कर हैं.

-जैकलीन फर्नाडीज : हैप्पी वूमेंस डे लड़कियों. सबके लिए इज्जत व समानता.

-श्रुति हासन : सभी खूबसूरत, ताकतवर, स्वतंत्र, असाधारण और प्रतिभाशाली महिलाओं को हैप्पी वूमेन्स डे.

-नरगिस फाखरी : मैं नहीं जानती थी कि आज महिला दिवस है. मैं ऐसी दुनिया में रहती हूं, जहां हर दिन महिला दिवस है.

-वरुण धवन : महिलाओं का सम्मान करने के लिए एक जन्म काफी नहीं है.

-टाइगर श्रॉफ : इन महिलाओं के बिना असहाय हैं. आयशा श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ हैप्पी वूमेन्स डे.

-सतीश कौशिक : हैप्पी वूमेंस डे.

-एशा देओल : हैप्पी वूमेंस डे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!