तकनीक

सुरक्षित साइटों को प्राथमिकता: गूगल

न्यूयॉर्क | एजेंसी: गूगल सर्च के परिणामों में अब केवल सुरक्षित वेबसाइटों को ही प्राथमिकता मिलेगी. एक ब्लॉग में सर्च इंजन ने कहा है कि वैसी वेबसाइटें, जो सुरक्षित होंगी, उन्हें अपने रैंक को बेहतर करने में अब आसानी होगी.

गूगल ने कहा, “अभी के लिए यह छोटा सा इशारा ही. इससे एक फीसदी से भी कम वेबसाइटें प्रभावित होंगे. हालांकि अन्य संकेतकों, जैसे उच्च गुणवत्ता की सामग्री आदि के मुकाबले यह कुछ नहीं है.”

गूगल ने कहा, “लेकिन आने वाले समय में हम इसे मजबूती से लागू करेंगे, क्योंकि हमारा इरादा सभी वेबसाइटों को एचटीटीपी से एचटीटीपीएस में स्थानांतरण करना है.”

उल्लेखनीय है कि वेबसाइटों की रैंकिंग के लिए गूगल संकेतकों का इस्तेमाल करता है.

वेबसाइटों की रैंकिंग के लिए गूगल सूचनावर्धक, विश्वसनीय, उपयोगी, उच्च गुणवत्तापूर्ण और अन्य वेबसाइटों से अधिक उपयोगी जैसे संकेतकों का इस्तेमाल करता है.

जीमेल शुरुआत से ही एक सुरक्षित वेबसाइट है और यह 2010 से एचटीटीपीएस पर है.

गूगल ने कहा, “हम आशा करते हैं कि अब ज्यादा से ज्यादा वेबसाइटें एचटीटीपीएस का इस्तेमाल करेंगे और वेब को अधिक सुरक्षित बनाएंगे.”

error: Content is protected !!