तकनीक

गूगल देगा भारतीय भाषाओं को बढ़ावा

नई दिल्ली | एजेंसी: सर्च इंजन गूगल ने सोमवार को विभिन्न कंपनियों की साझेदारी में भारतीय भाषा इंटरनेट गठबंधन शुरू किया. यह समूह इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं में सामग्री विकास को बढ़ावा देगा. गूगल इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने यहां कहा कि इस गठबंधन से भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या वर्ष 2017 तक बढ़कर 50 करोड़ हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि इस पहल के लिए गूगल ने एक वेबसाइट ‘हिंदीवेब डॉट कॉम’ शुरू किया है. इस पर हिंदी भाषा में मौजूद सामग्री आसानी से खोजी जा सकती है.

देश में अभी इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 20 करोड़ है और 50 करोड़ का आंकड़ा हासिल करने के लिए हिंदी भाषा के टूल काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे.

इस पहल के तहत गूगल ने 15 साझेदारों से हाथ मिलाए हैं. बाद में इनकी संख्या और बढ़ेगी.

गूगल इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित सिंघल ने कहा कि बाद में इस पहल का प्रसार तमिल, मराठी और बांग्ला जैसी दूसरी भारतीय भाषाओं में भी किया जाएगा.

गूगल के इस नए कदम पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, “इस गठबंधन से देश को वर्ष 2017 तक 30 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी. इंटरनेट ज्यादातर अंग्रेजी में ही उपलब्ध है.”

उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेट की सेवाएं हिंदी में उपलब्ध कराए जाने की जरूरत है.

मंत्री ने यह भी कहा कि इससे भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया का लक्ष्य पूरा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!