राष्ट्र

ई-पेमेंट से लॉटरी लगेगी

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: कैशलेस लेनदेन से भाग्य खुल सकता है. जनता को डिजिटल ट्राजेक्शन की ओर आकर्षित करने के लिये एक इसी तरह की योजना पर विचार किया जा रहा है. नीति आयोग ने नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को 125 करोड़ रुपये के सालाना बजट के साथ साप्ताहिक और तिमाही लकी ड्रॉ के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को डिजिटल पेमेंट के लिये प्रत्साहित करने को कहा है.

इस लकी ड्रॉ में 8 नवंबर के बाद से किये गये सभी डिजिटल पेमेंट को शामिल करने के लिये कहा गया है. इस संबंध में नीति आयोग जल्द ही विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर सकता है.

मिली जानकारी के अनुसार, त्रिमाही में जो इनाम मिलेगा उस ग्रेंड प्राइज में एक करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा. वहीं हफ्ते में जो इनाम मिलेगा वह दस लाख रुपये का होगा.

हर हफ्ते दस लोगों और दस छोटे कारोबारियों को इनाम दिया जायेगा.

error: Content is protected !!