रायपुर

छत्तीसगढ़ में बेलगाम बारिश से बिगड़े हालात

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुये हैं. यहां तक कि राजधानी रायपुर में भी कई इलाकों में 3-3 फीट पानी भरा हुआ है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 96.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.

जून से अब तक प्रदेश में 933.2 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक 1714.2 मिलीमीटर बारिश बीजापुर जिले में और 1582.6 मिलीमीटर सुकमा जिले में दर्ज की गई है.

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में मानसून के चार महीनों में आम तौर पर 1227 मिलीमीटर औसत वर्षा संभावित है. इस वर्ष विगत एक जून से आज 28 अगस्त तक लगभग 3 माह में सर्वाधिक 1714.2 मिलीमीटर औसत बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई है. दूसरे नंबर पर सुकमा जिला है, जहां इस दौरान 1582.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है. इसी अवधि में कांकेर जिले में 1231.7 मिलीमीटर, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 1185.9 मिलीमीटर, कोण्डागांव जिले में 1132.2 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 1119.2 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 1048.9 मिलीमीटर और धमतरी जिले में 1041 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है.

अधिकारियों ने बताया कि लगभग तीन महीने की इस अवधि में बस्तर जिले में 989.6 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 965.3 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 907.8 मिलीमीटर, बालोद जिले में 898.9 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 848.1 मिलीमीटर, सरगुजा जिले में 816.4 मिलीमीटर और जशपुर जिले में 811.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले में 854.6 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 812.2 मिलीमीटर, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 806.2 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है.

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान राजनांदगांव जिले में 801.7 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 767.7 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 746.4 मिलीमीटर और रायगढ़ जिले में 742.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है. इसी अवधि में दुर्ग जिले में 739.3 मिलीमीटर, कोरिया जिले में 773 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 711 मिलीमीटर और कबीरधाम जिले में 563.6 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की गई है.

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में 28 अगस्त को सवेरे 8.30 बजे समाप्त चौबीस घंटे के दौरान सर्वाधिक 97.3 मिलीमीटर बारिश रायपुर जिले में और 96.3 मिलीमीटर बारिश कांकेर जिले में दर्ज की गई. अधिकारियों ने यह भी बताया कि 24 घंटे की इस अवधि में बेमेतरा जिले में 81.1 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि कोरबा जिले में 45.1 मिलीमीटर, बालोद जिले में 45.9 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 42.6 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 39.2 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 36 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 34.6 मिलीमीटर, कोण्डागांव जिले में 33.9 मिलीमीटर, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 31.6 मिलीमीटर, कोरिया जिले में 30.5 मिलीमीटर वर्षा पिछले चौबीस घण्टे में रिकार्ड की गई.

इस दौरान गरियाबंद जिले में 28 मिलीमीटर, कबीरधाम जिले में 27.7 मिलीमीटर, सरगुजा जिले में 23.2 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 22 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 19.3 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 17.8 मिलीमीटर, जांजगीर-चांपा जिले में 17.7 मिलीमीटर, बस्तर (जगदलपुर) जिले में 17.7 मिलीमीटर, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 13 मिलीमीटर, जशपुर जिले में 12.4 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 8.6 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 6.6 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 4.2 मिलीमीटर और सुकमा जिले में 2.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई.

error: Content is protected !!