देश विदेश

पाकिस्तान में तिरंगा फहराना अपराध

लाहौर | समाचार डेस्क: पाकिस्तान में तिरंगा झंडा फहराने के कारण एक क्रिकेट प्रशंसक को गिरफ्तार हो गया है. भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली के एक पाकिस्तानी प्रशंसक को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब उसने एडिलेड में भारत की आस्ट्रेलिया की जीत पर अपने छत पर तिरंगा फहरा दिया. पुलिस ने इस प्रशंसक को मंगलवार को गिरफ्तार किया. इसका नाम उमर दराज है. यह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकारा जिले का निवासी है.

समाचार पत्र-एक्सप्रेस ट्रिब्यून में प्रकाशित खबर के मुताबिक पुलिस अधिकारी मोहम्मद जामिल ने कहा, “हमने उमर के घर पर छापा मारा और उसकी छत पर से तिरंगा बरामद किया.”

यह पूछे जाने पर कि उसने आखिरकार तिरंगा क्यों फहराया, दराज ने कहा, “मैं कोहली का प्रशंसक हूं. मैं कोहली के कारण ही भारतीय टीम का समर्थन करता हूं. मैं भारतीय क्रिकेटर के प्रति अपने प्यार को प्रकट करना चाहता था.”

जामिल ने कहा कि पुलिस ने दराज के खिलाफ मेंटेनेंस ऑफ पब्लिक आर्डर के तहत मामला दर्ज किया है. दराज को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.

दराज ने अपने किए के लिए माफी भी मांगी है. उसने कहा कि उसे नहीं पता था कि पाकिस्तान में तिरंगा लहराना अपराध है. दराज ने यह भी कहा कि वह सिर्फ एक क्रिकेट प्रशंसक न कि किसी तरह का जासूस, लिहाजा उसे छोड़ दिया जाए.

पुलिस को दराज के घर की दीवारों पर कोहली की तस्वीरें चिपकी हुई मिलीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!