तकनीक

सबसे बड़ी दूरबीन बनाने में भारत सक्षम

टोक्यो | एजेंसी: मंगलयान की सफलता के बाद भारत दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन बनाने जा रहा है. हालांकि, इसमें उसके साथ जापान, चीन, कनाडा तथा अमरीका भी शामिल हैं. भारत चार अन्य देशों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन बनाने जा रहा है. सोमवार को मीडिया की एक रिपोर्ट से यहां मिली जानकारी के मुताबिक हवाई द्वीप पर इस दूरबीन के निर्माण की परियोजना मंगलवार से शुरू होने जा रही है. जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 30 मीटर की इस दूरबीन को टीएमटी कहा जा रहा है. इसका निर्माण मौना किया ज्वालामुखी पर किया जा रहा है. दूरबीन का निर्माण 2022 में पूरा हो जाएगा.

भारत के साथ इस परियोजना में जापान, अमरीका, चीन और कनाडा भी शामिल है.

रिपोर्ट के मुताबिक, परियोजना पर 1.47 अरब डॉलर खर्च होगा, जिसका 25 फीसदी खर्च जापान उठा रहा है.

मंगलवार को काम शुरू होने के अवसर पर आयोजित समारोह में इन पांच देशों के करीब 100 अंतरिक्ष यात्री और अधिकारी जमा होंगे.

error: Content is protected !!