देश विदेश

27 बांग्लादेशी वापस स्वदेश भेजे गए

ढाका | एजेंसी: भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए तीन वर्ष की सजा पूरी करने के बाद 27 बांग्लादेशी नागरिकों को बार्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया गया.

वेबसाइट बीडीन्यूज24.कॉम ने शनिवार को खबर दी कि सीमा सुरक्षा बल ने शुक्रवार रात बांग्लादेश के जस्सोर जिले के बेनापोल कस्बे में बांग्लादेशी नागरिकों को बार्डर गार्ड बांग्लादेश के हवाले किया.

बेनापोल चौकी के बार्डर गार्ड बांग्लादेश के कमांडर मुहम्मद अब्दुल्ला ने कहा कि भारत द्वारा उपलब्ध कराए गए विशेष पासों के माध्यम से बांग्लादेशी नागरिक स्वदेश लौटे.

अब्दुल्ला ने बताया कि इन लोगों को केरल में गिरफ्तार किया गया था, जहां ये लोग रोजगार की खोज में गए थे. अधिकारी ने कहा कि मानव तस्करों ने उनको अच्छी नौकरी का लालच देकर भारत भेजा था.

बेनापोल के आफिसर इंचार्ज कयूम अली सरदार ने कहा कि पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को अपने अधिकार में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद इनको शनिवार को रिहा कर दिया जाएगा.

error: Content is protected !!