बाज़ार

शेयर बाजार लुढ़का

मुंबई | एजेंसी: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेज गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 660.61 अंकों की गिरावट के साथ 27,188.38 पर और निफ्टी 196.95 अंकों की गिरावट के साथ 8,236.45 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 41.74 अंकों की मजबूती के साथ 27,890.73 पर खुला और 660.61 अंकों या 2.37 फीसदी गिरावट के साथ 27,188.38 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,902.53 के ऊपरी और 27,146.68 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से एक शेयर भारती एयरटेल 0.40 फीसदी में तेजी रही.

सेंसेक्स के भारतीय स्टेट बैंक 4.28 फीसदी, एक्सिस बैंक 4.20 फीसदी, हिंडाल्को 3.97 फीसदी, आईटीसी 3.95 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 3.76 फीसदी में सर्वाधिक गिरावट रही.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.40 अंकों की बढ़त के साथ 8,442.80 पर खुला और 196.95 अंकों यानी 2.34 फीसदी की गिरावट के साथ 8,236.45 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,445.35 के ऊपरी और 8,226.05 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. मिडकैप 237.92 अंकों की गिरावट के साथ 10,474.51 पर और स्मॉलकैप 232.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,047.18 पर बंद हुआ.

बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट रही. इनमें रियल्टी 3.83 फीसदी, बैंकिंग 3.46 फीसदी, तेज खपत उपभोक्ता वस्तु 2.83 फीसदी, धातु 2.11 फीसदी और वाहन 2.08 फीसदी प्रमुख रहे.

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 804 शेयरों में तेजी और 1,863 में गिरावट रही, जबकि 106 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ.

error: Content is protected !!