कलारचना

‘स्वीट ड्रीम्स’ में अंतरंगता है

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: सनी लियोन ने स्वीकार किया है कि उनकी लिखी कहानी ‘स्वीट ड्रीम्स’ में अंतरंगता है परन्तु अश्लीलता बिल्कुल नहीं है. अभिनेत्री सनी लियोन अपनी पहली किताब ‘स्वीट ड्रीम्स’ के जरिए लेखन के मैदान में उतरी हैं. उनका कहना है कि उन्होंने लेखन को एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया है और उन्होंने पूरी कोशिश की है कि उनकी कहानियों में अश्लीलता न हो.

सनी ने कहा, “हालांकि कहानियों में अंतरंग पलों का जिक्र है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे किसी भी तरह से अश्लील है. ‘स्वीट ड्रीम्स’ में अंतरंगता है, लेकिन यह अश्लील नहीं है. मैं नहीं चाहती कि जब मैं कोई कहानी पढ़ूं तो वह पढ़ने में असहज हो.”

उन्होंने कहा, “मैं लेखिका नहीं हूं, मैंने पहली बार लिखने की कोशिश की है. लघु कहानियां लिखना मुश्किल होता है क्योंकि इसमें आपको अलग-अलग किरदार रचने होते हैं.”

‘स्वीट ड्रीम्स’ में 12 कामुक लघु कहानियों को कलमबद्ध किया गया है. किताब की पहली कहानी ‘7 ई है.’

किताब का ई-संस्करण ऐप ‘जुग्गरनॉट’ पर उपलब्ध है.

अपनी किताब से उम्मीदों को लेकर पूछे जाने पर सनी ने कहा, “मेरी कोई उम्मीदें नहीं हैं, मैं केवल यह चाहती हूं कि लोग इसका मजा उठाएं. अगर मुझे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी तो मैं लिखना जारी रखूंगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!