देश विदेश

इजरायल-फिलीस्तीन वार्ता अगस्त में

जेरूसलम | एजेंसी: अगले दौर की इजरायल-फिलीस्तीन शांति वार्ता अगस्त के दूसरे सप्ताह में इजरायल में होगी. इजरायल की मुख्य मध्यस्थ जिपि लिवनी ने यह जानकारी इजरायल रेडियो पर दी. लिवनी ने यह भी कहा कि इजरायल अगले दौर की वार्ता से पहले फिलीस्तीनी कैदियों के पहले समूह को रिहा करना चाहता है.

पिछले सप्ताह इजरायली मंत्रिमंडल ने 104 फिलीस्तीनी कैदियों को रिहा किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इससे मंगलवार को वाशिंगटन में वार्ता के फिर से शुरू होने का रास्ता साफ होगा. लिवनी ने कहा, “यह रिहाई अभी से लेकर उस समय के बीच होगी.”

लिवनी ने कहा कि वह मानती हैं कि फिलीस्तीनी वार्ता को लेकर गंभीर हैं.

काफी लंबे समय से इजरायल तथा फिलीस्तीन के बीच संघर्ष चला आ रहा था. जिसमें अब शांति की उम्मीद की जा रही है. वर्षो से अवरुध्द इस वार्ता के दुबारा शुरु होने को एक बड़ी अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि माना जा रहा है. इजरायल शुरु से ही अमरीका का रणनीतिक साथी रहा है.

error: Content is protected !!