तकनीक

पीएसएलवी-सी 23 उड़ान भरेगा

नई दिल्ली | संवाददाता: इसरो का पोलर उपग्रह लॉन्‍च वाहन, पीएसएलवी-सी 23 सोमवार, 30 जून, 2014 को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष सेंटर एसएचएआर से यह वाहन भारतीय समय के अनुसार 09:49 बजे उड़ान भरेगा.

पीएसएलवी-सी 23 अपने साथ अंतरिक्ष में 714 किलोग्राम का फ्रेंच अर्थ ऑब्‍जर्वेशन उपग्रह स्‍पॉट-7 भी ले जाएगा. इसके अलावा, 14 किलोग्राम का जर्मनी का एआईएसएटी, कनाडा के 15 किलोग्राम के एनएलएस 7.1 और एनएलएस 7.2 और सिंगापुर का 7 किलोग्राम का वीईएलओएक्‍स-1 इस वाहन के साथ अंतरिक्ष में जा रहे हैं. ये पांचों उपग्रह इन पांचों देशों के साथ एएनटीआरआईएक्‍स के हुए व्‍यावसायिक समझौते के तहत भेजे जा रहे हैं.

ये पांचों उपग्रह, पीएसएलवी-सी 23 के साथ जोड़े गए हैं. इस वक्‍त इनकी जांच-पड़ताल का आखिरी दौर चल रहा है. दि मिशन रेडीनैस रिव्‍यू कमेटी और उडान प्रमाणिकरण बोर्ड उड़ान भरने से पहले की गतिविधियों की समीक्षा के लिए 27 जून, 2014 को एक बैठक कर रहे हैं. एलएबी की स्‍वीकृति मिलने के बाद 28 जून, 2014 को 08:49 बजे से इस अभियान के लिए उड़ान भरने की उल्‍टी गिनती शुरू हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!