कलारचना

स्कर्ट वाली पहली हीरोइन जयललिता

चेन्नई | संवाददाता: जयललिता तमिल की पहली अभिनेत्री हैं, जिसने स्कर्ट पहन कर फिल्म में काम किया. इससे पहले किसी अभिनेत्री ने यह हिम्मत नहीं दिखाई थी.

जयललिता से पहले दक्षिण भारत की अभिनेत्रियां साड़ी या सलवार कुर्ते में ही नज़र आती थीं. कुछ फिल्मों में ये अभिनेत्रियां जींस-टॉप में भी दिखीं. लेकिन स्कर्ट और शर्ट पहन कर काम करने की शुरुआत जयललिता से ही हुई.

जयललिता के करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र में अंग्रेजी फिल्म से हुई. 1961 में उन्होंने ‘एपिसल’ नाम की एक अंग्रेजी फिल्म में काम किया, बाद में 1964 में प्रदर्शित कन्नड फिल्म ‘चिन्नाडा गोम्बे’ से उनकी भारतीय भाषा की फिल्मों की शुरुआत हुई.

लेकिन उनकी असली पहचान तमिल फिल्म ‘वेन्नीरादई’ से हुई. उन्होंने लगभग 300 से अधिक तमिल फिल्मों में काम किया. हालांकि उनके हिस्से हिंदी की चार फिल्में भी हैं लेकिन इससे उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली. हालांकि बाद के दिनों में जयललिता राजनीति में ऐसी रमीं कि उनकी फिल्म के साथ का रिश्ता इतिहास का मामला बन कर रह गया.

error: Content is protected !!