राष्ट्र

झारखंड: रेल दुर्घटना, 13 की मौत

रांची | समाचार डेस्क: झारखंड में एक रेलगाड़ी और जीप के बीच हुई टक्कर में कम से कम 13 लोगों के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना सोमवार रात लगभग 9.30 बजे हुई जब एक बोलेरो जीप में सवार एक परिवार राजरप्पा मंदिर से लौट रहा था. यह दुर्घटना मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर हुई है.

पुलिस के मुताबिक, रामगढ़ जिले की क्रॉसिंग पर जीप के टायर रेलवे ट्रैक में फंस गए.

जीप में सवार लोगों ने कार से उतरने की कोशिश की, लेकिन तेज गति से आती हावड़ा-भोपाल रेलगाड़ी ने उनके वाहन में टक्कर मार दी और उसे 100 मीटर से भी ज्यादा दूर तक घसीटते हुए ले गई.

दुर्घटना में जीप के परखच्चे उड़ गए और वह रेल के इंजन में फंस गई. उसे काफी कठिनाई से लोगों की सहायता से अलग किया गया.

दुर्घटना रांची से लगभग 70 किमी दूर भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के नजदीक हुई.

जीप में सवार सभी लोगों की मौत हो गई.

गुस्साए लोगों ने क्रॉसिंग को बाधित कर दिया और रेल को लगभग तीन घंटे तक रोककर रखा गया.

error: Content is protected !!