पास-पड़ोसराष्ट्र

जीतन राम मांझी ने शपथ ली

पटना | एजेंसी: जीतन राम मांझी ने मंगलवार को बिहार के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. राजभवन के राजेन्द्र मंडप में राज्यपाल डी. वाई. पाटिल ने उन्हें शपथ दिलाई. जीतन मांझी बिहार के 23वें मुख्यमंत्री हैं.

बिहार के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में जनता दल (युनाइटेड) के विधायकों ने सोमवार की शाम राजभवन जाकर मांझी को विधायक दल का नेता चुने जाने की जानकारी दी और सरकार बनाने का दावा पेश किया.

नीतीश ने राज्यपाल को 119 विधायकों की सूची सौंपी. इसमें जद (यू) के 117 तथा दो निर्दलीय विधायक शामिल हैं. कांग्रेस के चार और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के दो विधायकों का भी समर्थन जद (यू) के पास है.

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में जद (यू) की करारी हार के बाद नीतीश कुमार ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे दिया था. सोमवार को जीतन राम को विधायक दल का नेता चुना गया.

महादलित मुसहर समाज से आने वाले जीतन राम बिहार सरकार में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!