राष्ट्र

उमर, अनिर्बान न्यायिक हिरासत में

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: अदालत ने उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेएनयू के इन छात्रों पर कथित रूप से ‘भारतविरोधी’ नारे लगाने के जुर्म में राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाया गया है. सूत्रों ने बताया कि इन दोनों आरोपियों की पुलिस हिरासत की अतिरिक्त एक दिन की अवधि समाप्त होने पर सुरक्षा कारणों से दक्षिणी दिल्ली के पुलिस थाने में दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

सोमवार को एक दंडाधिकारी ने पुलिस को इन दोनों छात्रों से पूछताछ के लिए एक और अतिरिक्त दिन दिया था.

दोनों छात्रों ने पिछले हफ्ते मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण किया था.

खालिद और भट्टाचार्य के खिलाफ वसंत कुंज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ मामला जेएनयू के छात्र कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के बाद दर्ज किया गया.

जेएनयू परिसर में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के खिलाफ 12 फरवरी को एक आयोजन किया गया था, जिसमें कथित रूप से इन छात्रों ने भारत विरोधी नारे लगाए थे.

राष्ट्र

उमर, अनिर्बान न्यायिक हिरासत में

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: अदालत ने उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. (more…)

error: Content is protected !!