रायपुर

कनक तिवारी का इस्तीफा से इंकार

रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कनक तिवारी ने अपने इस्तीफे का खंडन किया है.उन्होंने कहा है कि मैं मुख्यमंत्री के कहे पर कोई टिप्पणी नहीं करुंगा लेकिन मैं दृढ़ता के साथ कह रहा हूं कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है.

उन्होंने कहा कि जब तक मेरे हस्ताक्षर से इस्तीफा नहीं दिया जाता, तब तक उसके मंजूर होने का सवाल ही नहीं उठता.

उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री से उनकी लंबे समय से कोई मुलाकात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोगियों से उनकी चर्चा हुई थी और बस्तर से मुख्यमंत्री के लौटने के बाद चर्चा की बात कही गई थी.

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुये कहा था कि उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया है. इसके अलावा नये महाधिवक्ता के पद पर नियुक्ति भी कर दी गई है.

हालांकि नये नाम को लेकर मुख्यमंत्री ने कोई टिप्पणी नहीं की.

गौरतलब है कि पिछले महीने भर से कनक तिवारी के इस्तीफे की खबर फैलाई जा रही थी. कनक तिवारी सरकार के करीबी कुछ उप महाधिवक्ताओं के कामकाज को लेकर भी नाराज़ चल रहे थे.

सूत्रों का कहना है कि इसके बाद उन्होंने ऐसे उप महाधिवक्ताओं को नोटिस भी जारी किया था.

इधर विधि विभाग ने कनक तिवारी के स्थान पर हाईकोर्ट के उप महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा को नया महाधिवक्ता नियुक्त करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है.

खबर पुनः संपादित: 09:35 PM

error: Content is protected !!